Libra Rashifal - तुला राशिफल ( Tula Rashi ) आज का राशिफल : निजी जीवन: आपकी मेहनत और भाग्य का साथ हर तरह से उत्तम प्राप्त होगा। बच्चों से किसी मसले को लेकर आप उनसे बात करेंगे। आज आपके सराहनीय कामों को देखकर लोग आपसे बहुत कुछ सीख सकते हैं। नए शादीशुदा जोड़ों को कई बातों के लिए सामंजस्य करके चलने की जरुरत होगी। लव रिलेशनशिप के साथ-साथ मित्रता भरा व्यवहार भी पार्टनर के साथ रखे | आज आपका शुभ अंक 2 है | व्यापार/नौकरी: आपको कुछ धन प्राप्त होने वाला है जिसकी आप उम्मीद नहीं कर रहे थे | भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश की योजनाएं भी बना सकते हैं | प्रॉप्रर्टी से जुड़े मामलों में किसी पर आंख बंद कर विश्वास ना करें। कोई सहकर्मी आज आपके साथ फ्लर्ट कर सकता है। नौकरी में ऊपरी अधिकारियों की ओर से समर्थन मिलेगा | स्वास्थ्य:स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के मामले में मामूली पाचन विकार हो सकता है । स्वास्थ्य पर बारीकी से नजर रखने की जरूरत है। यात्रा: किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं।
तुला राशिचिन्ह के लिये नाम का पहला अक्षर : रा,री,रु,रे,रो,ता,ती,तू,ते |
First letter of name for rashi-sign : Raa, Ree, Roo, Re, Ro, Taa, Tee, Too, Te
Watch more about Libra in YouTube video :