Libra Rashifal - तुला राशिफल ( Tula Rashi ) आज का राशिफल : निजी जीवन: अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए आज का दिन बढ़िया है। पिता से संबंध अधिक गहरे बनते जाएंगे, एक-दूसरे की तकलीफ को दूर करने की कोशिश करेंगे। किसी कागज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर ना करें। पुराने रिश्तों की यादें आज आपके दिमाग में घूम सकती हैं। प्रेम विषयों में भावुक होकर निर्णय लेना उचित नहीं होगा | आज आपका शुभ अंक 9 है |व्यापार/नौकरी: आज आर्थिक रूप से समय की गति आपके पक्ष में रहेगी। बिजनेस में जितना मुनाफा आपने सोच रखा है उससे ज्यादा प्राप्त होने की आशंका है। विदेश में पढ़ाई के इच्छुक छात्र लोन लेने की सोच सकते हैं। करियर के रास्ते पर आगे बढते हुए किसी भी तरह के विवाद में फंसने से बचना चाहिए।स्वास्थ्य: मौसमी बीमारियों से सतर्क रहना है। इसके लिए अपना खानपान व दिनचर्या को एकदम सुव्यवस्थित रखें।यात्रा: आज किसी के साथ ड्राइव पर जाने से बचने की कोशिश करें।
तुला राशिचिन्ह के लिये नाम का पहला अक्षर : रा,री,रु,रे,रो,ता,ती,तू,ते |
First letter of name for rashi-sign : Raa, Ree, Roo, Re, Ro, Taa, Tee, Too, Te
Watch more about Libra in YouTube video :