10 August 2025 राशिफल [Rashifal]





भाषा परिवर्तन (Change language)
aries rashiphal
Aries ( मेष ) Rashifal on 10 August ( अगस्त ) 2025

निजी जीवन: आज दिन की शुरुआत अच्छी खबर से होने वाली है। परिवार में होने किसी कार्यक्रम को लेकर आपकी व्यस्तता बढने की उम्मीद है। आज आप दूसरों की बात को गंभीरता से सुनने की कोशिश करेंगे | नए व्यक्ति के जीवन में आने से आपको खुद के प्रति सकारात्मकता महसूस होगी। जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें कुछ खट्टे मीठे अनुभव हो सकते हैं। आज आपका शुभ अंक 1 है |

व्यापार/नौकरी: आज आपको आपका रुका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावनाएं हैं। प्रॉपर्टी में निवेश की योजना बना सकते हैं। व्यापारी अपने बिज़नेस से अच्छा लाभ कमा सकते हैं। करियर के मामले में आप क्षमता से अधिक जिम्मेदारियां लेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए सलाह है की अपना महत्वपूर्ण डाटा किसी से शेयर न करे ।

स्वास्थ्य: पेट की जलन अत्यंत तकलीफ दायक हो सकती है।

यात्रा: आज आप अपने किसी दोस्त के साथ ड्राइव पर जाने का आनंद लेने वाले हैं।



taurus rashiphal
Taurus ( वृष ) Rashifal on 10 August ( अगस्त ) 2025

निजी जीवन: आज घर का वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा। दूसरों की देखादेखी न करें, अन्यथा आपको नुक़सान होगा। संतान की पढ़ाई में अच्छे प्रदर्शन से मन प्रसन्न होगा | महिलाए आज ऑनलाइन कोई नयी डिश सीखने की कोशिश करेंगी। नवविवाहित एक दूसरे के ज्यादा से ज्यादा करीब रहने के मौके तलाशेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों का आज अपने प्रेमी से मिलने का उत्साह बढ़ेगा। आज आपका शुभ अंक 6 है |

व्यापार/नौकरी: आज के दिन कर्ज आदि से दूर रहें | व्यावसायिक प्रगति के लिए आज का दिन अनुकूल है। अपने काम के प्रति एकाग्र चित्त रहें। इस राशि के इंजीनीयर्स आज अपने अनुभव का प्रयोग सही दिशा में करेंगे, तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी।

स्वास्थ्य: वर्तमान परिस्थितियों की वजह से अपना बचाव रखना जरूरी है। लापरवाही बिल्कुल ना करें।

यात्रा: कहीं घूमने जाने का स्थान बुद्धिमानी से चुनें।



gemini rashiphal
Gemini ( मिथुन ) Rashifal on 10 August ( अगस्त ) 2025

निजी जीवन: आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है । मित्र से निजी समस्यायों को शेयर करने से मन का बोझ हल्का होगा। आने वाले सप्ताह में नए रिश्ते बनने की उम्मीद है। अपनी इच्छा व्यक्त कर अपने जीवनसाथी को आकर्षित करें। | लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में साइन इन करें अपने पार्टनर से प्यार महसूस करें। आज आपका शुभ अंक 6 है |

व्यापार/नौकरी: आप किसी चीज को पाने की इच्छा रखते हैं तो आज का दिन आपके लिए अच्छा है। अगर व्यापार में कुछ नया करने की सोच रहे हैं तो पहली उसकी योजना तैयार कर लें। लंबे समय से चली आ रही किसी प्रॉप्रर्टी की डील को करने में सफल हो सकते है।

स्वास्थ्य: तुलसी के पत्तों का सुबह-सुबह सेवन करने से स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

यात्रा: देश से बाहर घूमने जाने का प्लान जल्द ही व्यवहार में लाया जाने वाला है।



cork rashiphal
Cork ( कर्क ) Rashifal on 10 August ( अगस्त ) 2025

निजी जीवन: आज दिल में खुशी और घर में रौनक रहेगी । कभी-कभी आपका विचलित स्वभाव आपके लिए ही परेशानियां उत्पन्न कर देता है, सावधान रहे। परिवार में आपकी बातों को तरजिह दी जा सकती है | यदि आप किसी रिश्ते में हैं तो इस बात को लेकर थोड़ी बहस हो सकती है कि आपका पार्टनर अपना पैसा कैसे खर्च कर रहा है। अपने जीवनसाथी के लिए कुछ प्लान करने में जल्दबाज़ी ना दिखाएं | आज आपका शुभ रंग पीला है | आज आपका शुभ अंक 6 है |

व्यापार/नौकरी: आज का दिन आर्थिक रूप से बहुत अच्छा रहेगा। बिना जांच पड़ताल के किसी प्रॉप्रर्टी में पैसा ना लगाएं। व्यवसाय संबंधी लिए गए निर्णय सकारात्मक रहेंगे। जो लोग किराने के व्यापार से जुड़े हैं, उनको अच्छा फायदा हो सकता है। युवा वर्ग व्यर्थ की गतिविधियों से ध्यान हटाकर अपने कैरियर पर ध्यान दें।

स्वास्थ्य: कुछ समय से चल रही किसी शारीरिक परेशानी से आज आराम मिलेगा। खुद को स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे।

यात्रा: ट्रैवल के शौकिन लोगों को किसी लंबे ट्रिप पर जाने का शनदारा अवसर मिलने वाला है |



leo rashiphal
Leo ( सिंह ) Rashifal on 10 August ( अगस्त ) 2025

निजी जीवन: आज आप अपने आप में ही मस्त रहेंगे। कुछ लोगों को वर्तमान परिस्थिति में अच्छे नेतृत्व और सटिक कदम उठाने की जरुरत हो सकती है। आपका किसी मित्र से कोई वाद-विवाद पनप सकता है, सावधान रहे। आपका रोमांटिक अंदाज आपकी शादीशुदा जिंदगी को प्यार से भर देगा। आज सिंगल लोगों को अपना पाटर्नर मिलने की संभावना है। आज आपका शुभ अंक 1 है |

व्यापार/नौकरी: आज बिजनेस में कोई नई डील फाइनल होने से आपको कोई बड़ा लाभ हो सकता है, जिससे आप प्रसन्न होंगे। संपत्ति सम्बंधित मामलों को सावधानी से निपटने की आवश्यकता है | ऑफिस के माहौल में अपने सहयोगियों पर ज्यादा भरोसा ना करके अपनी बुद्धि का ही इस्तेमाल करें।

स्वास्थ्य: सर्दी जुकाम जैसी तकलीफ हो सकती है।

यात्रा: वाहन चलाते समय आपको सावधानी रखने की जरूरत है।



virgo rashiphal
Virgo ( कन्या ) Rashifal on 10 August ( अगस्त ) 2025

निजी जीवन: आज प्रभु की आराधना में मन लगेगा | स्वयं का विकास करने के लिए स्वभाव में थोड़ी सतर्कता लाना आवश्यक है। अपने पार्टनर के प्रति अधिक चौकस और केयरिंग रहें | रोमांटिक अदाओं और बातों से आनन्द लें। आज आपका शुभ अंक 1 है |

व्यापार/नौकरी: आज बड़े लाभ के लिए कुछ इंतजार करना पड़ सकता है। म्यूच्यूअल फंड में पैसा लगाने की इच्छा रखने वाले आज से शुरुआत कर सकते हैं | कारोबार को लेकर नए कॉन्ट्रैक्ट या समझौते भी होने की संभावना है | नौकरी के बेहतरीन अवसर आपको नए शहर में प्राप्त हो सकते हैं |

स्वास्थ्य: आपको सलाह दी जाती है की घर में सभी की सेहत का ध्यान रखें।

यात्रा: अगर आप आज यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान का अतिरिक्त ध्यान रखने की जरूरत है।



libra rashiphal
Libra ( तुला ) Rashifal on 10 August ( अगस्त ) 2025

निजी जीवन: आज का दिन आपकी महत्वकांक्षी की प्राप्ति का दिन रहेगा | आपको अजनबी लोगों से सहयोग मिल सकता है। घरेलू खरीदारी में सुविधा से ज्यादा खर्च न करें | परिवार व परिचित में यदि कोई बीमार है तो फोन पर ही हाल-चाल अवश्य लें | जीवनसाथी के मूड का पूरा ध्यान रखना आपके हित में रहेगा। प्रेम के मामले में नए प्रस्ताव मिल सकते हैं। आज आपका भाग्यशाली अंक 9 है |

व्यापार/नौकरी: यदि आप किसी संस्था से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो वह आज आपको आसानी से मिल जाएगा। कारोबारियों को अपने वरिष्ठजनों के साथ व्यापार बढ़ाने के संबंध में विचार विमर्श करते रहना लाभदायक होगा | जो लोग टारगेट बेस्ड काम करते हैं वह संपर्क के माध्यम से एक्टिव रहें | तबादले के इच्छुक लोगों को शीघ्र ही कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु घर के वरिष्ठ व्यक्तियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

यात्रा: यात्रा आपको नए लोगों से मिलने के साथ ही नए अनुभव से भी रुबरु कराएगी।



scorpio rashiphal
Scorpio ( वृश्चिक ) Rashifal on 10 August ( अगस्त ) 2025

निजी जीवन: आज व्यर्थ की गतिविधियों में अपना समय नष्ट ना करें। किसी बड़े बुजुर्ग की मदद करने से आप राहत महसूस करेंगे। परेशानी को नजरअंदाज न करें। शादीशुदा लोग एक दूसरे को बड़े ही रोचक तरीके से समझेंगे। प्रेम संबंधों में आपके प्रयासों के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। आज आपका शुभ अंक 7 है |

व्यापार/नौकरी: आज किसी कि बातों में आकर धन खर्च करेंगे तो नुकसान हो सकता है। व्यवसायिक क्षेत्र में नए कामों की शुरुआत के योग हैं। फाइनेंस, शेयर्स, बीमा आदि से संबंधित व्यक्तियों को अपने कार्य में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। नौकरी में आपके प्रमोशन के चांस बन सकते हैं |

स्वास्थ्य: परिवार में किसा सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंतत हो सकते हैं । खूब पानी पीए आपको लाभ होगा |

यात्रा: आज का दिन यात्रा के लिए अच्छा है। बच्चे दोस्तों के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने का मन बनायेंगे।



sagittarius rashiphal
Sagittarius ( धनु ) Rashifal on 10 August ( अगस्त ) 2025

निजी जीवन: आज आपके पास विचारों की कोई कमी नहीं रहेगी | कुछ लोगों के लिए दिन व्यस्तता भरा रह सकता है। अनुत्पादक गतिविधियों में अपना समय और ऊर्जा बर्बाद न करें | आज का राशिफल आपके प्रेम जीवन के संबंध में आशावाद, अच्छी ऊर्जा और उत्साह से भरा है। शादीशुदा जीवन में प्यार भरे समय की प्राप्ति होगी। आज आपका शुभ अंक 8 है |

व्यापार/नौकरी: आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। रेस्टोरेंट चला रहे लोगों को रोज की अपेक्षा अधिक मुनाफा होगा | यदि आप अपने व्यापार में कोई निर्णय लेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। भवन भूमि के सौदों में जल्दबाज़ी न करें। ऑफिस में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी | लॉ की पढ़ाई कर रहे छात्रों को आज किसी अनुभवी वकील की सलाह मिलेगी।

स्वास्थ्य: सही समय पर भोजन करने की आदत डालेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

यात्रा: किसी नई जगह घूमने की सोच रहे हैं तो दिन अनुकूल है।



capricorn rashiphal
Capricorn ( मकर ) Rashifal on 10 August ( अगस्त ) 2025

निजी जीवन: आज का दिन आपका परोपकार के कार्यों में व्यतीत होगा। किसी आउटडोर एक्टिविटी में हिस्सा ले सकते हैं | बच्चे आपसे अपनी कोई बात शेयर कर सकते हैं | यदि आप शादीशुदा हैं, तो जीवनसाथी से संबंध मजबूत रहेंगे। प्रेम संबंधों के लिए दिन रोमांचक रहेगा। आज आपका शुभ रंग गुलाबी है | आज आपका शुभ अंक 2 है |

व्यापार/नौकरी: आज के दिन पैसों से जुड़े कुछ मामलों पर आपको ध्यान देना होगा | व्यावसायिक प्रगति के लिए आज का दिन अनुकूल है। अपने काम के प्रति एकाग्र चित्त रहें।

स्वास्थ्य: मौसम का असर स्वास्थ्य पर पड़ सकता है । नकारात्मक विचारों की वजह से आत्म बल में कमी महसूस हो सकती हैं |

यात्रा: तनाव दूर भगाने के लिए आज कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान कर सकते हैं, लेकिन सावधानी से ड्राइव करे ।



aquarius rashiphal
Aquarius ( कुंभ ) Rashifal on 10 August ( अगस्त ) 2025

निजी जीवन: आज का दिन खुशनुमा रहेगा। आपका कोई प्रतिद्वंदी समाजिक क्षेत्र में छवि खराब करने का प्रयास करने वाला है, सावधान रहे। सायंकाल के समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। शादीशुदा जातकों को महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। प्रेम संबंधों में रोमांस लाने की कोशिश करें। आज आपका शुभ अंक 7 है |

व्यापार/नौकरी: आज दिल और दिमाग का संतुलन बनाने में सफल रहे तो लाभ की स्थिति बन सकती है | बच्चों की एजुकेशन से संबंधित बड़ा खर्च सामने आ सकता है। बिजनेस में इस वक्त जो चल रहा है उसी पर ध्यान दें। प्रॉप्रर्टी को लेकर दिन अच्छा रहेगा। कार्य क्षेत्र में आप अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं और दिखा रहे हैं कि आप कितने भावुक और बुद्धिमान व्यक्ति हैं।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु वर्तमान नकारात्मक वातावरण से सावधान रहना अति आवश्यक है।

यात्रा: काम की एकरसता और जीवन की बोरियत दूर करने के लिए कहीं घूमने जा सकते हैं,फर्क महसूस करेंगे।



pisces rashiphal
Pisces ( मीन ) Rashifal on 10 August ( अगस्त ) 2025

निजी जीवन: आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम देने वाला रहेगा। आज आपको किसी कार्यक्रम में सम्मानित किया जा सकता है | अपनी अनुपस्थिति में किसी करीबी को अपने घर में ठहरने के लिए आग्रह कर सकते हैं। पति-पत्नी अपने बीच किसी भी प्रकार की गलतफहमी न उत्पन्न होने दें। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बढ़िया रहेगा। आज आपका शुभ अंक 4 है |

व्यापार/नौकरी: आज व्यापार से जुड़े हुए लोगों को भारी मात्रा में धन लाभ मिलने की उम्मीद नजर आ रही है, जिससे आपका मन हर्षित होगा। आप में से कुछ लोग आज नई प्रॉपर्टी खरीदने की दिशा में आगे कदम बढाने वाले हैं। नयी नौकरी के लिए यदि आप इंटरव्यू पर जा रहें हैं तो आत्मबल में कमी न आने दें |

स्वास्थ्य: मस्से (पाइल्स) के शिकार हैं तो खास सावधानी बरतें |

यात्रा: वाहन चलाते समय भी अत्यधिक सावधानी रखने की जरूरत है।