आज का राशिफल: निजी जीवन: आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आपके द्वारा तय की गई अधिकतर बातें पूर्ण होती हुई नजर आएंगी | अगर जीवन में समस्या महसूस हो रही है तो उसका हल प्राप्त हो सकता है। जीवन साथी से बच्चे पैदा करने, या किसी और दिन किसी दूसरी जगह जाने पर चर्चा कर सकते है। प्रेम संबंधों में उदासी महसूस कर रहे लोगों को किसी करीबी का साथ मिल सकता है। आज आपका भाग्यशाली अंक 3 है |
व्यापार/नौकरी: आप व्यापार में रिस्क लेंगे, जो आगे चलकर सही साबित होगा। बेरोजगार जातकों को आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण कॉल प्राप्त हो सकती है | कार्यक्षेत्र में आज सब कुछ ठीक चलेगा | आप जो कर रहे हैं उससे आपके वरिष्ठ खुश रहेगें।
स्वास्थ्य: मुंह में छाले या किसी प्रकार की एलर्जी हो सकती है। माता की सेहत का ख्याल रखे, दवाइयां समय से खिलाएं।
यात्रा: आज आपके द्वारा की जाने वाली कोई यात्रा उम्मीद से ज्यादा मंहगी साबित हो सकती है।