Taurus ( वृष ) Rashifal for 29 december 2025

आज का राशिफल: निजी जीवन: आज आप अकेलापन महसूस कर सकते है। लोगों के साथ थोड़ा कम संवाद बनाए रखें, खासकर के व्यक्तिगत जीवन से संबंधित चल रहीं परेशानियों के बारे में बात बिल्कुल भी न करें। अविवाहित को विवाह संबंधित निर्णय शुरुआत में अपनाना कठिन लग सकता है। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज काफी अच्छा रहेगा | आप अपने प्रेम जीवन को खुशनुमा बनाने का प्रयास करेंगे। आज आपका शुभ अंक 4 है |

व्यापार/नौकरी: आज आपकी इनकम में वृद्धि देखने को मिलेगी । मीडिया, आर्ट्स, कंप्यूटर से जुड़े बिजनेस में फायदेमंद स्थितियां बन रही है। कार्यक्षेत्र में आपने जो कुछ भी हासिल किया है उससे आप संतुष्ट रहेंगे। नौकरी कर रहे लोगों को नई नौकरी का ऑफर आ सकता है।

स्वास्थ्य: शरीर में बढ़ रहा असंतुलन किस कारण की वजह से है, यह जानने पर ध्यान देना होगा।

यात्रा: यातायात नियमों का पालन करें अन्यथा आर्थिक दंड भुगतना पड़ सकता है।


SHARE ARTICLE

Rashifal App

Back to top ↑