Advertisements
मेष (Aries) वार्षिक राशिफल 2026 (Mesh varshik rashifal 2026)
मेष (Aries) राशि 2026 धन (Money) / आर्थिक स्थिति : धन को लेकर वर्ष 2026 सामान्य रहेगा | शुरू के चार महीने में आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी | शेयर बाजार में निवेश किसी सलाहकार से सलाह लेकर ही करें | विदेश से किसी प्रकार का धन लाभ आपको मिल सकता है | साल के अंतिम महीनों में अचानक से कई से धन का लाभ हो सकता है | पैसौ को लेकर किसी पर अधिक विश्वास नहीं करें नहीं तो आपके साथ धोखा हो सकता है | इस वर्ष में आपके खर्चे अधिक रहेगें, इस लिये धन की बचत कम कर पायेगें |
मेष (Aries) राशि 2026 व्यवसाय (Business), कैरियर (Career) : व्यापारीयों के लिये वर्ष बहुत ही अच्छा रहनें वाला है | बिजनेस मेन किसी दुसरी कम्पनीयों के साथ साझेदारी कर सकते है | ज्यादा मुनाफा कमानें के लिये कारोबारी कोई गलत कार्य न करें | जिस काम की शुरूवात आप बहुत दिनों से करना चाहते है वह काम आपका इस वर्ष में शुरू हो सकता है | करियर में किस्मत के भरोसे कोई बडी सफलता मिल सकती है | प्राइवेट नौकरीपेशा जातकों को इस वर्ष अधिक मेहनत करनें की जरूरत है | सरकारी नौकरी करनें वालों का किसी बडे पद पर प्रमोशन हो सकता है |
मेष (Aries) राशि 2026 शिक्षा (Eduaction) : छात्रों को इस वर्ष ज्यादा मेहनत करनें की जरूरत है | प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करनें वालों को अपनी मेहनत का फल मिल सकता है | किस क्षेत्र में करियर बनाना है उसका चुनाव अच्छे से करें नहीं तो बाद में फसताना पड सकता है | आई. आई. टी. और नीट की तैयारी करनें वालों के लिये वर्ष अच्छा रहनें वाला है | छात्रों को सलाह दी जाती है पढाई का अधिक तनाव न लें |
मेष (Aries) राशि 2026 पारिवारिक स्थिति (Family life) : पारिवारिक जीवन आपका इस वर्ष अच्छा रहेगा | समाज में आपका मान-सम्मान और बढेगा | घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है | घर में किसी को संतान की प्राप्ती हो सकती है | प्रोपर्टी को लेकर आपस में कोई विवाद हो सकता है | पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें | कुछ नयें मित्र आपके बन सकते है | ससुराल पक्ष के लोगों के साथ आपके सम्बन्ध अच्छे रहेगें | यह वर्ष संतान को लेकर थोडा कमजोर है ध्यान रखें |
मेष (Aries) राशि 2026 विवाह (Marriage)/ प्रेम जीवन (love) स्थिति : वैवाहिक जीवन आपका इस वर्ष अच्छा रहेगा | वर्ष की शुरूवात में जीवन साथी के साथ कई घूमनें जा सकते है | जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें | नयें विवाहितों को कोई खुशखबरी मिल सकती है | जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें अचानक से गिरावट आ सकती है | प्रेमीयों के लिये वर्ष बहुत ही अच्छा रहने वाला है | कभी - कभी आपस में छोटी छोटी बातों को लेकर नौकं झौंक हो सकती है | जो जातक अविवाहित है उनकी शादी के अच्छे योग बन रहें है | जो जातक अकेले है उनकों साथ काम करनेंं वालें से प्यार हो सकता है |
मेष (Aries) राशि 2026 स्वास्थ्य (Health) स्थिति : स्वास्थ्य इस वर्ष आपका सामान्य रहेगा | अपने स्वास्थ्य के प्रति आपको सावधान रहनें की जरूरत है | घर में और घर के आस पास साफ सफाई रखें ऐसा करनें से आप बहुत सी बीमारीयों से बच सकते है | मानसिक तनाव को अपने ऊपर हावी न होने दें | इस वर्ष के अंतिम तीन महीने सेहत को लेकर बहुत ही अच्छे है | अपने खान-पान को सही रखें | अपने आप को फिट रखनें के लिये रोज व्यायाम और योग करें |
मेष राशि 2026 यात्रा (Travel) स्थिति : इस वर्ष में आप अच्छी अच्छी जगह की यात्रायें करेगें | कुछ लम्बी दूरी की यात्रायें आपकी इस वर्ष में हो सकती है | विदेश की यात्रा के भी योग बन रहें है |
अधिक जानकारी के लिए निचे दिया गया विडियो देखे
अगर आप रोज का राशिफल देखना चाहते है तो खुशजीवन राशिफल ऐप डाउनलोड करे निचे दिये गये लिंक से
किस नाम वालों कि होती है मेष राशि देखने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे
#meshrashi2026 #meshvarshikrashifal2026 #mesh2026 #ariesvarshikrashifal2026
महत्वपूर्ण सुझाव : यह सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. khushjivan.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है | किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें |