Advertisements
मेष राशि जुलाई 2025 राशिफल ( Mesh rashi July 2025 Rashifal )
मेष (aries) राशि जुलाई (July) 2025 धन (Money) / आर्थिक स्थिति : धन को लेकर महीना अच्छा रहेगा | पुरानें धन निवेश से इस महीने अच्छा धन लाभ आपको हो सकता है | कई पर आपका धन रूका हुआ है या फ़ंसा हुआ है तो वहां से वापस आपको मिल सकता है | शेयर मार्केट में कुछ धन निवेश कर सकते है | बिना वजह के खर्चें आपके इस महीने में आ सकते है उनसे आप परेशान भी हो सकते है सावधानी से काम लें |
मेष (aries) राशि जुलाई (July) 2025 व्यवसाय (Business), कैरियर (Career) : बिजनेस करनें वालों के लिये महीना बहुत ही शानदार है | व्यापारीयों की कोई बडी डील इस महीने में हो सकती है | कारोबारीयों को नया साझेदार मिल सकता है | सरकारी रूका हुआ काम आपका इस महीने में हो सकता है | प्रोपर्टी का काम करनें वालों को इस महीने अच्छा लाभ हो सकता है | किसी भी कार्य में जल्दबाजी न करें नहीं तो आपका नुकसान हो सकता है | मध्य माह के बाद करियर में अच्छी घटना घट सकती है | कुछ लोगों को नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है | नौकरीपेशा जातको नई जिम्मेदारी मिल सकती है |
मेष (aries) राशि जुलाई (July) 2025 शिक्षा (Eduaction) : छात्रों के लिये महीना बहुत ही शुभ है | छात्र पढाई करनें के लिये अपने घर से दूर जा सकते है | प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करनें वालों के लिये महीना बहुत ही शानदार है | छात्रों को सलाह दी जाती है पढाई के चक्कर में अपनी सेहत को न भुलें | छात्रों को किसी अच्छी कम्पनी की तरफ से इनटरव्यू के लिये कॉल आ सकता है |
मेष (aries) राशि जुलाई (July) 2025 पारिवारिक स्थिति (Family life) : इस महीने परिवार में किसी को अच्छी खबर मिल सकती है | नयें लोगों के साथ आपके सम्बन्ध स्थापित होगें | सामाजिक कार्यों में आप अपनी तरफ से सहयोग दे सकते है | कुछ जातक पुराना मकान बेच कर नये मकान में शिफ़्ट हो सकते है | कोर्ट में कोई केस चल रहा है तो निर्णय आप के पक्ष में आ सकता है | भाई बहनों का अच्छा सहयोग मिलेगा | छोटे बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें | संतान को कोई करियर में बडी उपलब्धि मिल सकती है | घर में किसी प्रकार की कोई समस्या है तो रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें |
मेष (aries) राशि जुलाई (July) 2025 विवाहित/ प्रेम जीवन (Marriage) स्थिति : वैवाहिक जीवन इस महीने बहुत ही शानदार रहनें वाला है | जीवनसाथी को करियर में कोई बडी उपलब्धि मिल सकती है | जीवनसाथी के साथ किसी हिल स्टेशन पर घूमनें जा सकते है | जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें | प्रेम जीवन इस महीने अच्छा रहनें वाला है | अपने प्रेमी के साथ किसी अच्छी जगह पर घूमनें जा सकते है | प्रेमी की तरफ से कोई गिफ्ट मिल सकता है |
मेष (aries) राशि जुलाई (July) 2025 स्वास्थ्य (Health) स्थिति : महीने की शुरूवात में आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहनें की जरूरत है 15 जुलाई के बाद आपका स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा रहेगा | कुछ लोगों को एलर्जी की समस्या रह सकती है | पेट में किसी प्रकार का इन्फेक्शन हो सकता है | सीजन के अनुसार भोजन का ग्रहण करें नहीं तो पेट में कब्ज की शिकायत रह सकती है | मानसिक तनाव को कम करनें के लिये रोज योगा करें |
मेष (aries) राशि जुलाई (July) 2025 यात्रा (Traval) स्थिति : इस महीने यात्रा के अच्छे योग बन रहें है | दोस्तों के साथ किसी प्राकृतिक जगह की यात्रा पर जा सकते है | विदेश की अच्छी यात्राओं के योग इस महीने में बन रहें है | वाहन चलाते समय विशेष ध्यान रखें |
अधिक जानकारी के लिए निचे दिया गया विडियो देखे
अगर आप रोज का राशिफल देखना चाहते है तो खुशजीवन राशिफल ऐप डाउनलोड करे निचे दिये गये लिंक से
किस नाम वालों कि होती है मेष राशि देखने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे
#meshrashijuly2025 #meshjulyrashifal2025 #meshjuly2025 #Ariesjulyhoroscope2025