मिथुन राशि जून 2025 राशिफल, (Mithun rashi June 2025 rashifal)

जून का महीना सुख शांति से गुजरेगा | आपकी डेली इनकम में अच्छी वृध्दि होगी |  व्यापारीयों के लिये महीना बहुत ही लाभदायक है | नौकरी में लाफरवाही न करें | छात्रों का पढाई में मन अच्छा लगेगा | परिवार में किसी को अच्छी नौकरी मिल सकती है | वैवाहिक जीवन ठीक रहने वाला है | कुछ प्रेमीयों के बीच में इगो की वजह से परेशानी आ सकती है | अधिक गर्मी में बाहर न जायें नहीं तो लू लग सकती है |

Posted on 21-May-2025

Advertisements

मिथुन राशि जून 2025 राशिफल (Mithun rashi June 2025 rashifal)

मिथुन (Gemini) राशि जून (June) 2025 धन (Money)/ आर्थिक स्थिति :  इस महीने में तेज गति से आपका धन बडेगा | आपकी डेली इनकम में अच्छी वृध्दि होगी | महीने के पहले सप्ताह में धन को लेकर सावधान रहना है | मध्य माह के बाद किसी अतिरिक्त स्त्रोत से आपको धन लाभ हो सकता है | कुछ पैसा आप किसी अच्छी जगह निवेश कर सकते है | किसी के ऊपर जरूरत से ज्यादा पैसा खर्च कर सकते है | 

मिथुन (Gemini) राशि जून (June) 2025 व्यवसाय (Business), कैरियर (Career) :   व्यापारीयों के लिये महीना बहुत ही लाभदायक है | बिजनेस अच्छा होगा | दुकानदारों को इस महीने अच्छे ऑडर मिल सकते है | कोई प्रोजेक्ट बहुत दिनों से नहीं मिल रहा था वह मिल सकता है | विदेश से सम्बन्धित जिन भी लोगों का कारोबार है उनको अच्छा लाभ होगा | प्रोपर्टी का कार्य करनें वालों को इस महीने किसी डील से अच्छा लाभ हो सकता है | मेहनत के बल पर आप अपने करियर को और मजबूत बना सकते है | नौकरी में लाफरवाही न करें | ऑफिस में आपका अच्छा प्रमोशन हो सकता है | जिन लोगों के पास नौकरी नहीं है उनको मध्य माह के बाद में नौकरी मिल सकती है | 

मिथुन (Gemini) राशि जून (June) 2025 शिक्षा (Eduaction) :    छात्रों का पढाई में मन अच्छा लगेगा | छात्रों को सलाह दी जाति है की पढाई को लेकर ज्यादा कन्फ्यूज न हो | प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करनें वालों को अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है | नीट और जेईई की तैयारी करनें वालों को अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते है | जल्दबाजी में किसी संस्थान में प्रवेश न लें, एक बार अच्छे से जानकारी ले लें | 

मिथुन (Gemini) राशि जून (June) 2025 पारिवारिक स्थिति (Family life) :  इस महीने आपको परिवार के सदस्यों का अच्छा सहयोग मिलेगा | परिवार में किसी को अच्छी नौकरी मिल सकती है | पिता की सेहत का ध्यान रखें | पराये व्यक्ति पर अधिक विश्वास न करें | इस महीने में कुछ नयें मित्र आपके बन सकते है | संतान को लेकर महीना बहुत ही अच्छा रहनें वाला है किसी कार्य में सफलता मिल सकती है | घर में किसी प्रकार की कोई समस्या है तो रोज गायत्री मंत्र का जाप करें |

मिथुन (Gemini) राशि जून (June) 2025 विवाहित/ प्रेम जीवन (Marriage) स्थिति :   वैवाहिक जीवन ठीक रहने वाला है | जीवनसाथी आपको बिना बात के भी परेशान कर सकता है | जीवनसाथी के साथ किसी अच्छी जगह घूमने जा सकते है | अविवाहितों के शादी के अच्छे योग बन रहें है | प्रेम जीवन अच्छा रहेगा | कुछ लोगों की बातचीत पहले से बंद थी तो वह फिर से शुरू हो सकती है | कुछ प्रेमीयों के बीच में इगो की वजह से परेशानी आ सकती है | 

मिथुन (Gemini) राशि जून (June) 2025 स्वास्थ्य (Health) स्थिति :    मिथुन राशि के जातकों को जून के पहलें सप्ताह में अपने स्वास्थ्य  का ध्यान रखना है, इसके बाद आपका स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा रहेगा | इन्फेक्शन आपको कुछ मात्रा में परेशान कर सकता है | अधिक गर्मी में बाहर न जायें नहीं तो लू लग सकती है | गर्मी का समय है बाहर का खाने से दूरी बनाकर रखें | महिलाओं को सलाह दी जाती है की अपने स्वास्थ्य को लेकर लाफरवाह न बनें किसी प्रकार की समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें | 

मिथुन (Gemini) राशि जून (June) 2025 यात्रा (Travel) स्थिति : परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते है | यात्रा के दोहरान आपको किसी समस्या का सामना करना पड सकता है, सावधानी रखें | वाहन चलाते समय सावधानी रखें |  

अधिक जानकारी के लिए निचे दिया गया विडियो देखे

 

download app

किस नाम वालों कि होती है मिथुन राशि देखने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे

check mithun rashi by name

#mithunjunerashi2025 #mithunjunerashifal2025 #mithunjune2025rashifal #Geminijunehoroscope2025

महत्वपूर्ण सुझाव : यह सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. khushjivan.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है | किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें |