Advertisements
मकर राशि मार्च 2025 राशिफल (Makar rashi March 2025 rashifal)
मकर (Capricorn) राशि मार्च (March) 2025 धन (Money) / आर्थिक स्थिति : धन को लेकर 15 मार्च के बाद का समय ज्यादा अच्छा है | इस महीने में कुछ धन आप आगे के लिये सेव कर सकते है | शेयर बाजार में पैसा सोच समझकर लगायें | पैसो को लेकर जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें | महीने के शुरूवात में आपके खर्चे अधिक रह सकते है |
मकर (Capricorn) राशि मार्च (March) 2025 व्यवसाय (Business), कैरियर (Career) : 15 मार्च के बाद का समय व्यापार को लेकर ठीक रहेगा | बिजनेसमेन को कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है | कारोबार में नये साझेदार आपके बन सकते है | दुकानदारों के लिये महीना अच्छा रहने वाला है | बहुत दिनों से अटका हुआ काम आपका इस महीने में हो सकता है | करियर के लिये महीना बहुत ही शानदार रहने वाला है | नई नौकरी मिलने की संभावना है | प्रमोशन में किसी प्रकार की रूकावट आ सकती है | जिन लोगों का काम टारगेट बेस है उनके लिये भी महीना अच्छा है |
मकर (Capricorn) राशि मार्च (March) 2025 शिक्षा (Eduaction): छात्रों के लिये महीना अच्छा रहने वाला है | किसी अच्छी संस्थान में प्रवेश मिल सकता है | छात्रों को करियर से सम्बन्धित कोई अच्छी सूचना सुनने को मिल सकती है | प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिये महीना अच्छा रहने वाला है | परीक्षा का अच्छा नतीजा आ सकता है | बोर्ड परीक्षा खत्म होने पर कई घूमने जा सकते है |
मकर (Capricorn) राशि मार्च (March) 2025 पारिवारिक स्थिति (Family life) : पारिवारिक जीवन आपका इस महीने अच्छा रहने वाला है | घर वालों का अच्छा सहयोग आपको मिलेगा | घर में नया काम शुरू कर सकते है | किसी प्रकार शुभ कार्य करना चाहते है तो महीना अच्छा है | संतान से कोई अच्छी सुचना सुनने को मिल सकती है | माता पिता को कोई नई वस्तु खरीदकर दे सकते है | घर में किसी का शादी का रिश्ता पक्का हो सकता है | घर में किसी प्रकार की कोई समस्या चल रही है तो शनि मंदिर जाकर तेल के दिये जलायें |
मकर (Capricorn) राशि मार्च (March) 2025 विवाह (Marriage)/प्रेम जीवन (Love life) स्थिति : शादीशुदा जातकों को महीने की शुरूवात में थोडा ध्यान रखना होगा | मध्य माह के बाद का समय बहुत ही अच्छा है | जीवन साथी की हर बात को इग्नोर न करें | प्रेम जीवन आपका इस महीने अच्छा रहने वाला है बीच- बीच में छोटे मोटी नौंक झौक रह सकती है | अपने प्रेमी से दूर रहते है तो मिलने के योग बन रहें है |
मकर (Capricorn) राशि मार्च (March) 2025 स्वास्थ्य (Health) स्थिति : महीने की शुरूवात में सेहत को लेकर थोडा सावधान रहें बाकी आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा | स्किन का ध्यान रखें नहीं तो किसी प्रकार की एलर्जी हो सकती है | गिरने पडने से हल्की फुल्की चोट लग सकती है, सावधानी भरते | किसी बात अधिक चिंता न करें नहीं तो सिर दर्द या माइग्रेन की समस्या देखने को मिल सकती है |
मकर (Capricorn) राशि मार्च (March) 2025 यात्रा (Travel) स्थिति : दोस्तो के साथ किसी लम्बी दूरी की यात्रा पर जा सकते है | परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते है | यात्रा करते समय खाने पीने का विशेष ध्यान रखें | वाहन चलाते समय स्पीड का ध्यान रखें नहीं तो किसी प्रकार का चालान कट सकता है |
अधिक जानकारी के लिए निचे दिया गया विडियो देखे
अगर आप रोज का राशिफल और पंचांग देखना चाहते है तो खुशजीवन राशिफल ऐप डाउनलोड करे निचे दिये गये लिंक से
किस नाम वालों कि होती है मकर राशि देखने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे
#makarrashimarch2025 #makarmarchrashifal2025 #makarrashimarch2025rashifal #capricornmarchoroscope2025
महत्वपूर्ण सुझाव : यह सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. khushjivan.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है | किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें |