तुला राशि अक्टूबर 2024 राशिफल (Tula rashi October 2024 rashifal)
तुला (Libra) राशि अक्टूबर (October) 2024 धन (Money) / आर्थिक स्थिति : इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति में अच्छा सुधार होगा | आपकी रोज की इनकम में अच्छी बढोतरी होगी | धन निवेश के लिये महीना ठीक है | किसी को उधार दिया हुआ धन वापस मिलने की संभावना है | कुछ अनचाहें खर्चे भी आपको थोडा बहुत परेशान कर सकते है |
तुला (Libra) राशि अक्टूबर (October) 2024 व्यवसाय (Business), कैरियर (Career) : दुकानदारों को इस महीने अच्छा लाभ मिलने वाला है | व्यापार आपका इस महीने शानदार रहेगा | बिजनेस में किसी के साथ साझेदारी भी हो सकती है | बडे कारोबारी थोडा सावधान रहे नहीं तो किसी प्रकार का नुकसान हो सकता है | सरकारी क्षेत्र से भी आपको अच्छा लाभ मिल सकता है | महीने के अंत में आपके रूके हुये कार्य बनेगे | जिन लोगों के पास नौकरी नहीं है उनको नौकरी मिल सकती है | नौकरीपेशा जातक थोडे सावधान रहे अपने कार्य को लेकर |
तुला (Libra) राशि अक्टूबर (October) 2024 शिक्षा (Eduaction): इस महीने शनि का प्रभाव आपकी राशि में रहेगा इस लिये आलस नहीं करें किसी कार्य में | छात्रों को अपनी योग्यता को बढ़ाने पर ध्यान चाहियें इस से आप आगें आने वाली अपॉर्चुनिटी का फायदा उठा सकते है | किसी परीक्षा का इंटरव्यू दे रहें है तो सफलता मिल सकती है | प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वालों को थोडी मेहनत अधिक करनी होगी |
तुला (Libra) राशि अक्टूबर (October) 2024 पारिवारिक स्थिति (Family life) : पारिवारिक जीवन इस महीने ठीक रहने वाला है | परिवार में किसी को आपकी सहायता की जरूरत पड सकती है | संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकते है | कोई कोर्ट केस चल रहा है तो उस में सफलता मिल सकती है | किसी के साथ वाद विवाद नहीं करें नहीं तो आपका नुकसान हो सकता है | माता की सेहत इस महीने अच्छी रहेगी, पिता सेहत का ध्यान रखें | परिवार में किसी प्रकार की समस्या चल रही है तो पूजा पाठ करें इस से आपको लाभ मिलेगा |
तुला (Libra) राशि अक्टूबर (October) 2024 विवाहित (Marriage)/ प्रेम जीवन स्थिति (love) : वैवाहिक जीवन इस महीने अच्छा रहेगा | जीवनसाथी के भाग्य का आपको अच्छा साथ मिलेगा | अपने जीवनसाथी को पर्याप्त समय दे इस से आपके बीच तनाव कम होगा | पत्नी की सेहत का विशेष ध्यान रखें | अपने प्रेमी को खुश करने के लिये आप अपने आपसे कुछ समझौता कर सकते है | प्रेमी अपने जीवन में ईगो को अपने बीच में नहीं आने दे नहीं तो किसी प्रकार का मनमुटाव हो सकता है |
तुला (Libra) राशि अक्टूबर (October) 2024 स्वास्थ्य (Health) स्थिति : स्वास्थ्य आपका इस माह सामान्य रहेगा | जिन जातकों को पहले से कोई बीमारी चल रही है तो वह डॉक्टर के बताये रास्ते पर चले नहीं तो आपके लिये परेशानी हो सकती है | पाचन तंत्र का रोग आपको थोडी बहुत मात्रा में परेशान कर सकता है | कुछ लोगों को आंखों से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती है | शरीर को मजबूत करने के लिये कसरत करें |
तुला (Libra) राशि अक्टूबर (October) 2024 यात्रा (Travel) स्थिति : व्यापारीयों की इस माह यात्रायें अधिक रह सकती है | जीवनसाथी और बच्चों के साथ लंबी यात्राओं पर जा सकते हैं | घर से किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिये जा रहे है तो दिशाशूल का परिहार करके जायें | वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें और हेलमेट का प्रयोग जरूर करें |
अधिक जानकारी के लिए निचे दिया गया विडियो देखे
अगर आप रोज का राशिफल देखना चाहते है तो खुशजीवन राशिफल ऐप डाउनलोड करे निचे दिये गये लिंक से
किस नाम वालों कि होती है तुला राशि देखने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे
#tularashioctober2024 #tulaoctoberrashifal2024 #tulaoctober2024rashifal #libraoctoberhoroscope2024
महत्वपूर्ण सुझाव : यह सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. khushjivan.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है | किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें |