Advertisements
कुंभ राशि मार्च 2025 राशिफल (Kumbh rashi March 2025 rashifal)
कुंभ (Aquarius) राशि मार्च (March) 2025 धन (Money) / आर्थिक स्थिति : इस महीने अपनी मेहनत के बल पर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते है | किसी स्त्रोत से अचानक धन लाभ हो सकता है | कई पर धन निवेश सोच समझकर करें नहीं तो धन का नुकसान हो सकता है | किसी को अधिक धन उधार न दें | लेनदेन करते समय ध्यान रखें नहीं तो किसी प्रकार का आरोप आप पर लग सकता है | अचानक से किसी प्रकार का बडा खर्चा आ सकता है |
कुंभ (Aquarius) राशि मार्च (March) 2025 व्यवसाय (Business), कैरियर (Career) : व्यापारीयों के लिये महीना कभी अच्छा कभी थोडा कमजोर रह सकता है | बडे कारोबारी अपनी भावनाओं पर नियत्रंण रखें | नया बिजनेस शुरू करने के लिये बैंक से लोन ले सकते है | जो महिलायें ब्यूटी पॉलर का कार्य करती है उनको अच्छा मुनाफा होगा | घर वालों के साथ मिलकर कोई नया काम शुरू कर सकते है | बहुत दिनों से रूके हुऐ कार्य बन सकते है | प्रोपर्टी खरीदने और बेचनें के लिये महीना अच्छा है | करियर के लिहाज से यह महीना ठीक ठाक रहेगा | नयी नौकरी का अचनाक से ऑफर आ सकता है | ऑफिस में कार्य करते समय सावधानी रखें | नौकरी में नई जिम्मेदारी मिल सकती है |
कुंभ (Aquarius) राशि मार्च (March) 2025 शिक्षा (Eduaction): विद्यार्थियों को किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है | किसी नयी संस्थान में प्रवेश ले सकते है | प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करनें वालों को अपनी तैयारी पर ध्यान देना चाहियें | कुछ छात्र पढाई के साथ साथ पार्ट टाइम नौकरी का कार्य कर सकते है |
कुंभ (Aquarius) राशि मार्च (March) 2025 पारिवारिक स्थिति (Family life) : परिवारिक जीवन इस महीने सामान्य से थोडा कमजोर रहेगा | किसी प्रति अधिक कडवा ना बोले। छोटी-छोटी बातों को लेकर घर में लडाई झगडा हो सकता है | परिवार के लोगों को आप अपनी बात समझानें में सफल हो सकते है | मित्रों से सावधान रहने की जरूरत है | अगर घर परिवार में कोई समस्या चल रही है तो, शनिवार को शनिदेव के मंदिर में जाकर तेल के दियें जलायें |
कुंभ (Aquarius) राशि मार्च (March) 2025 विवाह (Marriage)/ प्रेम जीवन (love life) स्थिति : वैवाहिक जीवन इस महीने सामान्य रहनें वाला है | शादीशुदा जीवन में एक दुसरे के प्रति विश्वास की कमी रह सकती है | उदास जोडें कुछ समय घूमनें फिरनें में व्यतित करें | प्रेमीयों के प्रेम सम्बन्ध और मजबूत होगें | प्रेमी एक दुसरे से शादी करने की सोच सकते है |
कुंभ (Aquarius) राशि मार्च (March) 2025 स्वास्थ्य (Health) स्थिति : स्वास्थ्य को लेकर यह महीना कमजोर रहने वाला है | बदलते मौसम की वजह से भी आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है | दांतों में कोई समस्यां हो सकती है | आपने खानपान का विशेष ध्यान दे नहीं तो बीमार पड सकते है | ऑंखों में किसी प्रकार की कोई समस्यां है तो तुरंत डॉक्टर को दिखायें | काम अधिक रहने के कारण सिर दर्द की समस्या रह सकती है |
कुंभ (Aquarius) राशि मार्च (March) 2025 यात्रा (Travel) स्थिति : माह के शुरू के भाग में यात्रा करने से बचना चाहियें | वाहन चलाते समय जल्दबाजी न करें |
अधिक जानकारी के लिए निचे दिया गया विडियो देखे
अगर आप रोज का राशिफल देखना चाहते है तो खुशजीवन राशिफल ऐप डाउनलोड करे निचे दिये गये लिंक से
किस नाम वालों कि होती है कुंभ राशि देखने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे
#kumbhrashimarch2025, #kumbhmarchrashifal2025 #kumbhmarch2025rashifal #aquariusmarchhoroscope2025
महत्वपूर्ण सुझाव : यह सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. khushjivan.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है | किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें |