कुंभ राशि फरवरी 2024 राशिफल (Kumbh rashi February 2024 rashifal)

धन से सम्बन्धित जोखिम उठाने वाला निर्णय लेने से बचें। कारोबारीयों के विदेशों से अच्छे संपर्क स्थापति होगें |   करियर की बात करे तो इस माह आपका करियर ठीक ही रहेगा | छात्रों के लिए यह माह काफी बढ़िया रहने वाला है। अपने जीवन में अनुशासन को और अधिक महत्व दें | वैवाहिक जीवन अपने ईगो को दूर रखे नहीं तो रिश्तों दूरी आ सकती है | कुछ लोगों को सिर में दर्द होने की सम्भावना है।

Posted on 20-January-2024

Advertisements

कुंभ राशि फरवरी 2024 राशिफल (Kumbh rashi February 2024 rashifal)

कुंभ राशि फरवरी (February) 2024 धन (Money) / आर्थिक स्थिति : इस माह में धन से सम्बन्धित जोखिम उठाने वाला निर्णय लेने से बचें। आपको धन खर्च को लेकर इस माह में अधिक सावधान रहने की आवश्यता है | कुछ लोग इस माह अपने पुराने कर्जे उतार सकते है | 

कुंभ राशि फरवरी (February) 2024 व्यवसाय (Business), कैरियर (Career) :कारोबारीयों के विदेशों से अच्छे संपर्क स्थापति होगें |  व्यवसाय में अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है। कुछ लोग अपने व्यवसाय में कुछ नया करने की सोच सकते है | करियर की बात करे तो इस माह आपका करियर ठीक ही रहेगा | सरकारी नौकरी कर रहे जातकों कोई बड़ा लाभ मिल सकता है। 

कुंभ राशि फरवरी (February) 2024 शिक्षा (Eduaction):  छात्रों के लिए यह माह काफी बढ़िया रहने वाला है। जो छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन को अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है | 

कुंभ राशि फरवरी (February) 2024 पारिवारिक स्थिति (Family life) : अपने जीवन में अनुशासन को और अधिक महत्व दें | समाज में आपके परिवार को लेकर लोगों की अच्छी सोच बन सकती है | ससुराल पक्ष से आपके संबंध अच्छे बने रहेगें | पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा | कुछ लोगों की पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है | घर परिवार में छोटे भाई-बहनों का ध्यान रखें आपके लिए अच्छा रहेगा | 

कुंभ राशि फरवरी (February) 2024 विवाह (Marriage) स्थिति : वैवाहिक जीवन अपने ईगो को दूर रखे नहीं तो रिश्तों दूरी आ सकती है |  इस माह आपके प्रेम संबंधों में किस प्रकार के उतार-चढ़ाव आ सकते है | जो अकेले है वह गलत लोगों को अपने नजदीक न आने दें | 

कुंभ राशि फरवरी (February) 2024 स्वास्थ्य (Health) स्थिति : इस माह आपको संतुलित भोजन करने की तथा अनुशासित जीवन शैली अपना ने की सलाह दी जाती है। कुछ लोगों को सिर में दर्द होने की सम्भावना है।

कुंभ राशि फरवरी (February) 2024 यात्रा (Travel) स्थिति : अगर आप विदेश जाना चाहते हैं तो इस माह में जा सकते है | राहुकाल में कोई नई यात्रा शुरू न करे | 

अधिक जानकारी के लिए निचे दिया गया विडियो देखे 

अगर आप रोज का राशिफल और पंचांग देखना चाहते है तो खुशजीवन राशिफल ऐप डाउनलोड करे निचे दिये गये लिंक से  

download app

किस नाम वालों कि होती है कुंभ राशि देखने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे

check kumbh by name

#kumbhrashifebruary2024, #kumbhfebruaryrashifal2024 #kumbhfebruary2024rashifal #aquariusfebruaryhoroscope2024