कुंभ राशि जून 2024 राशिफल (Kumbh rashi June 2024 rashifal)

भाग्य आपका इस महीने बहुत ही अच्छा रहने वाला है | इनकम का नया स्त्रोत आपको मिल सकता है | नया व्यापार शुरू करना चाहते है तो यह महीना शुभ है | कोई प्रोपर्टी अच्छे दाम पर बिक सकती है | नौकरी पेशा लोगों की सैलरी में अच्छी बढोतरी हो सकती है | छात्रों को पढाई से सम्बन्धित अच्छे परिणाम इस महीने में मिलनें वाले है | घर परिवार में थोडा बहुत मन मुटाव इस महीने में देखने को मिलेगा | वैवाहिक जीवन इस माह बहुत ही शानदार रहने वाला है | जो अकेले है उन के जीवन में नया साथी आ सकता है |  सेहत को लेकर यह माह बेहतरीन रहने वाला है | वाहन चलाते समय लापरवाही न करें |

Posted on 28-April-2024

Advertisements

कुंभ राशि जून 2024 राशिफल (Kumbh rashi June 2024 rashifal)

कुंभ (Aquarius) राशि जून (June) 2024 धन (Money) / आर्थिक स्थिति : धन लाभ के इस महीने में अच्छे संकेत मिल रहे है | इनकम का नया स्त्रोत आपको मिल सकता है | धन कमाने के नये आइडीया आपके दिमाग में आयेगे | किसी भी बड़े आर्थिक निवेश के पहले किसी विशेषज्ञ से राय अवश्य ले । 

कुंभ (Aquarius) राशि जून (June) 2024 व्यवसाय (Business), कैरियर (Career) : नया व्यापार शुरू करना चाहते है तो यह महीना शुभ है | बिजनेस के लिए माह बहुत ही अच्छा है इस माह में अपने बिजनेस का विस्तार भी कर सकते है | कोई प्रोपर्टी अच्छे दाम पर बिक सकती है |  शनि के वक्रयी होने के कारण इस माह में आपके काम करने की स्पीड थोडी कम रह सकती है | आपके करियर में अच्छे बदलाव आने वाले है | नौकरी में प्रमोशन के अच्छे योग बन रहे है | नौकरी पेशा लोगों की सैलरी में अच्छी बढोतरी हो सकती है | जो पहले से ही नौकरी में है उन को किसी अच्छी कम्पनी से बुलावा आ सकता है | 

कुंभ (Aquarius) राशि जून (June) 2024 शिक्षा (Eduaction):  छात्रों को पढाई से सम्बन्धित अच्छे परिणाम इस महीने में मिलनें वाले है | प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करनें वालों के लिए यह महीना बहतरीन रहने वाला है | 

कुंभ (Aquarius) राशि जून (June) 2024 पारिवारिक स्थिति (Family life) : घर परिवार में थोडा बहुत मन मुटाव इस महीने में देखने को मिलेगा | नया घर बनाने या खरीदने के अच्छे योग बन रहे है | घर में काम आने वाली कोई अच्छी चीज आप इस माह में खरीद सकते है | वाहन खरीदने के अच्छे योग इस महीने में बन रहें है | माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें | 

कुंभ (Aquarius) राशि जून (June) 2024 विवाह (Marriage)/ प्रेम जीवन (love life) स्थिति : वैवाहिक जीवन इस माह बहुत ही शानदार रहने वाला है | जीवन साथी को कोई अच्छी सफलता इस महीने में मिल सकती है | अपने जीवनसाथी से कुछ उल्टा सीधा कुछ ना बोलें अनेथा लडाई भी हो सकती है। प्रेमीयों के लिए यह महीना बहुत ही अच्छा रहने वाला है किसी प्रकार की समस्या इस महीने में दिखाई नहीं दे रहे है |  जो अकेले है उन के जीवन में नया साथी आ सकता है | 

कुंभ (Aquarius) राशि जून (June) 2024 स्वास्थ्य (Health) स्थिति : सेहत को लेकर यह माह बेहतरीन रहने वाला है | कुछ अंतराल में अपनी बॉडी का चेकअप कराते रहे आपके लिए ठीक रहेगा | पेट के रोग वाले लोग इस महीने थोडे सावधान रहें | नशो से सन्बन्धित थोडी बहुत परेशानी इस महीने में रह सकती है |  

कुंभ (Aquarius) राशि जून (June) 2024 यात्रा (Travel) स्थिति :  वाहन चलाते समय लापरवाही न करें | किसी लम्बी दूरी की यात्रा पर जाने से पहले दिशाशूल का परिहार जरूर करें | 

अधिक जानकारी के लिए निचे दिया गया विडियो देखे 

अगर आप रोज का राशिफल देखना चाहते है तो खुशजीवन राशिफल ऐप डाउनलोड करे निचे दिये गये लिंक से  

download app

किस नाम वालों कि होती है कुंभ राशि देखने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे

check kumbh by name

#kumbhrashijune2024, #kumbhjunerashifal2024 #kumbhjune2024rashifal #aquariusjunehoroscope2024

महत्वपूर्ण सुझाव : यह सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. khushjivan.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है | किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें |