Advertisements
कुंभ राशि जनवरी 2025 राशिफल (Kumbh rashi January 2025 rashifal)
कुंभ (Aquarius) राशि जनवरी (January) 2025 धन (Money) / आर्थिक स्थिति : इस महीने धन की स्थिति में अच्छे बदलाव आयेगें | महीने के अंत में किसी स्त्रोत से अचानक धन की प्राप्ती हो सकती है | कुछ पैसा आपको आगें के लिये बचा कर रखना चाहियें | महीने के शुरू के सप्ताह में धन लेन देन में सावधानी रखें नहीं तो किसी प्रकार का नुकसान हो सकता है |
कुंभ (Aquarius) राशि जनवरी (January) 2025 व्यवसाय (Business), कैरियर (Career) : दैनिक व्यापार में अच्छी उन्नति रहेगी | व्यापारीयों को इस महीने में अच्छा लाभ हो सकता है | रियल स्टेट का काम करने वालों के लिये महीना अच्छा रहने वाला है | विदेश से जुड़े बिजनेस में ज्यादा फायदा हो सकता है | काम की भाग दौड़ इस माह में ज्यादा रहेगी | किसी कार्य में मित्रों का अच्छा साथ मिल सकता है | आपके करियर में पहले से अधिक सुधार आएगा। नौकरी में किसी अच्छे पद पर प्रमोशन हो सकता है | किसी अच्छी कंपनी से आपको जुडनें का मौका मिल सकता है |
कुंभ (Aquarius) राशि जनवरी (January) 2025 शिक्षा (Eduaction): छात्रों के लिये महीना अच्छा रहने वाला है | प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो सफलता मिल सकती है | छात्रों ने पहले कोई इनटरव्यू दिया है तो ज्वाइनिंग आ सकती है | छात्रों को अपने मनचाहे संस्थान में प्रवेश मिल सकता है।
कुंभ (Aquarius) राशि जनवरी (January) 2025 पारिवारिक स्थिति (Family life) : परिवार में इस महीने आपको थोडा तालमेल बनाकर रहना होगा | इस माह में आपको अपने गुस्से पर थोडा काबू रखना होगा | घर में निरंतर उपयोग होनी वाली किसी वस्तु की खरीददारी कर सकते है | नया वाहन खरीद सकते है | अपनी कमजोरीयों को सामने वाले के सामने उजाकर नहीं करें | संतान पर इस महीने आपको ध्यान देने की जरूरत है | महीनें के अंत में भाई बहनों के साथ कुछ अनबन हो सकती है | शत्रुओं पर आपकी विजय हो सकती है |
कुंभ (Aquarius) राशि जनवरी (January) 2025 विवाह (Marriage)/ प्रेम जीवन (love life) स्थिति : वैवाहिक जीवन इस महीने सामान्य रहेगा | अपने आप में थोडा सुधार करें इस से आपका वैवाहिक जीवन सही चलेगा | शादीशुदा जातक किसी बाहरी व्यक्ति को अपने रिश्तों के बीच में न आने दें। प्रेमीयों के बीच में ईगो की वजह से कुछ मतभेद हो सकते है | आपके स्वभाव को लेकर कोई आपके प्यार में पड सकता है या सकती है |
कुंभ (Aquarius) राशि जनवरी (January) 2025 स्वास्थ्य (Health) स्थिति : स्वास्थ्य आपका इस महीने अच्छा रहने वाला है | कुछ लोगों को पेट से संबंधित परेशानी हो सकती है अपने खानपान का ध्यान रखें | जिन लोगों का मोटाफा निरंतर बड रहा है उनको सावधान रहने की जरूरत है | छोटी लगने वाली बीमारी का तुरंत ईलाज करायें नहीं तो बाद बडी हो सकती है | मध्य माह के बाद कुछ लोगों को मानसिक परेशानी रह सकती हैं, इसे कम करनें के लिये व्यायाम और योग करें ।
कुंभ (Aquarius) राशि जनवरी (January) 2025 यात्रा (Travel) स्थिति : धार्मिक स्थलों की यात्रा आपकी इस माह में हो सकती है | जीवन साथी के साथ किसी अच्छी जगह वेकेशन पर जा सकते है | किसी लम्बी यात्रा पर जा रहे है तो दिशाशुल का परिहार कर के जाये | वाहन चलाते समय नशे का सेवन न करें |
अधिक जानकारी के लिए निचे दिया गया विडियो देखे
अगर आप रोज का राशिफल देखना चाहते है तो खुशजीवन राशिफल ऐप डाउनलोड करे निचे दिये गये लिंक से
किस नाम वालों कि होती है कुंभ राशि देखने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे
#kumbhrashijanuary2025, #kumbhjanuaryrashifal2025 #kumbhjanuary2025rashifal #aquariusjanuaryhoroscope2025
महत्वपूर्ण सुझाव : यह सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. khushjivan.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है | किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें |