Advertisements
कुंभ राशि अगस्त 2025 राशिफल (Kumbh rashi August 2025 rashifal)
कुंभ (Aquarius) राशि अगस्त (August) 2025 धन (Money) / आर्थिक स्थिति : धन को लेकर महीना बहुत ही अच्छा है | अचानक से धन लाभ हो सकता है | नयें इनकम के रास्ते खुल सकते है | किसी गुप्त धन की प्राप्ती भी हो सकती है | धन कमाने में कुछ कठिनायों का सामना भी करना पड सकता है | पैसौ का दिखावां न करें | कुछ अनावश्यक खर्चें आ सकते है जिनका आपने सोचा भी नहीं होगा |
कुंभ (Aquarius) राशि अगस्त (August) 2025 व्यवसाय (Business), कैरियर (Career) : व्यापारीयों के लिये महीना उतार चढाव वाला रहेगा | बिजनेस में अच्छी बडी डील हो सकती है | कारोबार में कुछ बदलाव लाना चाहते है तो 15 अगस्त के बाद का समय अच्छा है | अपने साझेदार के साथ नरमाई से फेस आयें | कोई सरकारी काम रूका हुआ है तो वह मध्य माह के बाद हो सकता है | प्रोपर्टी का कोई विवाद चल रहा है तो उस में सुले हो सकती है | करियर में नयें मौके मिल सकते है | नौकरीपेशा लोगों की इस महीने अच्छी उन्नति होगी | नौकरी में बदलाव सोच समझकर करें | अपनें काम को लेकर अधिक भाग दौड़ करनी पड सकती है |
कुंभ (Aquarius) राशि अगस्त (August) 2025 शिक्षा (Eduaction): छात्रों को इस महीने अपनी पढाई पर ध्यान देनी की आवश्यकता है | छात्रों को पढाई से सम्बन्धित अच्छे नतीजें मिल सकते है | जिन छात्रों नें अभी कॉलेज में एडमिशन लिया है वह लडाई झगडे से दूर रहें | प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करनें वालों के लिये महीना ठीक ठाक है | जो छात्र विदेश में पढाई के लिये जाना चाहते है उनको मौका मिल सकता है |
कुंभ (Aquarius) राशि अगस्त (August) 2025 पारिवारिक स्थिति (Family life) : इस महीने आपकी पारिवारिक स्थिति थोडी कमजोर रहेगी | कुछ लोग समाज में आपकी छवि खराब करनें की कोशिश कर सकते है सावधान रहनें की जरूरत है | धार्मिक कार्यों में आपका मन अधिक लगेगा | परिवार में जो भी जिम्मेदारी आपको दी है उसे निभानें की पूरी कोशिश आप करेगें | राहु के प्रभाव के कारण आपके अंदर गुस्सा अधिक रह सकता है | संतान के लिये महीना बहुत ही अच्छा है | अपने दोस्तो से सावधना रहें आपके साथ धोखा कर सकते है | माता-पिता के साथ कुछ कहासुनी हो सकती है |
कुंभ (Aquarius) राशि अगस्त (August) 2025 विवाह (Marriage)/ प्रेम जीवन (love life) स्थिति : महीने की शुरूवात में शादीशुदा जातकों को एक दुसरे के प्रति समझदारी दिखानी पढेगी | मध्य माह के बाद आपका वैवाहिक जीवन बहुत ही शानदार रहेगा | प्रेमीयों के लिये महीना अच्छा रहेगा | अपने प्रेमी के साथ किसी दुसरी जगह घूमनें जा सकते है | अपने प्रेमी से इम्प्रेस होकर आप उन से प्रेम विवाह करना चाहेगें |
कुंभ (Aquarius) राशि अगस्त (August) 2025 स्वास्थ्य (Health) स्थिति : स्वास्थ्य को लेकर महीना थोडा कमजोर रह सकता है क्योंकि ग्रह की स्थिति सही नहीं है, सावधान रहने की जरूरत है | स्वास्थ्य को लेकर लाफरवाही न करें | महिलाओं को अपनी सेहत के प्रति इस महीने अधिक सावधान रहनें की जरूरत है | अधिक चटपटा भोजन न करें आपके स्वास्थ्य के लिये सही नहीं है | वाहन चालते समय और काम करते समय ध्यान रखें नहीं तो किसी प्रकार की चोट लग सकती है | मानसिक तनाव को कम करनें के लिये सुबह सुबह घूमनें जायें |
कुंभ (Aquarius) राशि अगस्त (August) 2025 यात्रा (Travel) स्थिति : कुछ लोगों के मन में उदासी रह सकती है इसे दूर करनें के लिये आसपास के प्राकृतिक स्थानों की यात्रा करें | वाहन का उपयोग सावधानी पूर्वक करें | दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें |
अधिक जानकारी के लिए निचे दिया गया विडियो देखे
अगर आप रोज का राशिफल देखना चाहते है तो खुशजीवन राशिफल ऐप डाउनलोड करे निचे दिये गये लिंक से
किस नाम वालों कि होती है कुंभ राशि देखने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे
#kumbhrashiaugust2025, #kumbhaugustrashifal2025 #kumbhaugust2025rashifal #aquariusaugusthoroscope2025
महत्वपूर्ण सुझाव : यह सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. khushjivan.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है | किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें |