Advertisements
मेष राशि जून 2025 राशिफल ( Mesh rashi June 2025 Rashifal )
मेष (aries) राशि जून (June) 2025 धन (Money) / आर्थिक स्थिति : इस महीने में आपको कई से अचानक धन लाभ होगा | किसी सरकारी स्कीम से आपको अच्छा धन लाभ हो सकता है | शेयर बाजार में अधिक धन निवेश करनें से बचें | पैसे को लेकर ज्यादा लालच न करें नहीं तो आपका ही नुकसान हो सकता है | अपने पैसा का इस्तेमाल सोच समझकर करें फालतू पैसा खर्च न करें |
मेष (aries) राशि जून (June) 2025 व्यवसाय (Business), कैरियर (Career) : व्यापारीयों के लिये यह महीना कॉफी लाभदायक रहेगा | नया काम शुरू करनें के लिये महीना शुभ है | बिजनेस में आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा | बिजनेस में जो भी समस्या चल रही थी वह अब दूर होनें लगेगी | जिनका कारोबार विदेश में फैला हुआ है उनको भी अच्छा लाभ हो सकता है | प्रोपर्टी का काम करनें वालों के लिये महीना अच्छा है | करियर आपका आगें की और बढेगा | 15 जून के बाद का समय नौकरी में बदवाल के लिये अच्छा है | ऑफिस में आपको ध्यान पूर्वक कार्य करनें की जरूरत है | जो जातक विदेश में नौकरी की तलाश कर रहें है उनको सफलता मिल सकती है |
मेष (aries) राशि जून (June) 2025 शिक्षा (Eduaction) : छात्रों को इस महीने कुछ नया सीखनें का मौका मिलेगा | कुछ छात्र महंगे कॉर्स में प्रवेश ले सकते है | सरकारी नौकरी की तैयारी करनें वालों के लिये महीना अच्छा रहेगा | छात्रों को सलाह दी जाती है की करियर के चुनाव में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो किसी समझदार व्यक्ति से सलाह ले सकते है |
मेष (aries) राशि जून (June) 2025 पारिवारिक स्थिति (Family life) : इस महीने में आप परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय बिता सकते है | नया वाहन या नया घर खरीदनें के अच्छे योग बन रहें है | किसी भी समस्या में फंस ने पर खुद के दिमाग का अधिक उपयोग करें | घर में किसी के साथ अधिक तर्क वितर्क न करें | माता पिता के साथ बनाकर चलें उनके विरुद्ध न जायें | संतान का आपको इस महीने में ध्यान रखनें की जरूरत है | शत्रुओं से सावधान रहनें की जरूरत है | कुछ जातक आपकी ईमेज को खराब करनें की कोशिश कर सकते है | कोर्ट में कोई केस चल रहा है तो उस में सफलता मिल सकती है |
मेष (aries) राशि जून (June) 2025 विवाहित/ प्रेम जीवन (Marriage) स्थिति : वैवाहिक जीवन इस महीने ठीक ठाक रहनें वाला है | अपने साथी के साथ थोडा संयम बनाकर चलें आपके लिये ज्यादा अच्छा रहेगा | अपनी वाणी पर आपको थोडा कंट्रोल रखनें की जरूरत है | अविवाहितों के विवाह के अच्छे योग बन रहें | प्रेमीयों के बीच आपस में किसी बात को लेकर गलतफहमी हो सकती है | कुछ लोगों को अपने प्रेमी से धोखा मिल सकता है सावधान रहें |
मेष (aries) राशि जून (June) 2025 स्वास्थ्य (Health) स्थिति : स्वास्थ्य की दृष्टि से महीना उतार-चढ़ाव वाला रह सकता है | डायबीटिज के रोगीयों को सावधान रहनें की जरूरत है | पेट की बीमारीयां आपको कुछ मात्रा में परेशान कर सकती है | कुछ लोगों को मांसपेशियों में खिंचाव भी परेशान कर सकता है | किसी प्रकार की समस्या होनें पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें | अधिक देर तक मोबाइल का इस्तेमाल ना करें नहीं तो आंखों से सम्बन्धित परेशानी हो सकती है |
मेष (aries) राशि जून (June) 2025 यात्रा (Traval) स्थिति : किसी अच्छी जगह की यात्रा पर जा सकते है | विदेश की अच्छी यात्राओं के योग इस महीने में बन रहें है | रात्रि के समय वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी रखें |
अधिक जानकारी के लिए निचे दिया गया विडियो देखे
अगर आप रोज का राशिफल देखना चाहते है तो खुशजीवन राशिफल ऐप डाउनलोड करे निचे दिये गये लिंक से
किस नाम वालों कि होती है मेष राशि देखने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे
#meshrashijune2025 #meshjunerashifal2025 #meshjune2025 #Ariesjunehoroscope2025