Advertisements
मेष राशि अप्रैल 2024 राशिफल ( Mesh rashi April 2024 Rashifal )
मेष (aries) राशि अप्रैल (April) 2024 धन (Money) / आर्थिक स्थिति : इस माह में आपको एक स्थाई आमदनी का स्त्रोत प्राप्त हो सकता है। इस माह में सरकारी क्षेत्र से भी लाभ मिल सकता है | अपने दोस्तों के साथ धन का लेनदेन न करें आपके लिए ठीक रहेगा |
मेष (aries) राशि अप्रैल (April) 2024 व्यवसाय (Business), कैरियर (Career) : इस माह कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते है कर सकते हैं। इस माह में आपके कुछ कार्य में थोडी बहुत रूकावट आ सकती है | जिस भी क्षेत्र में काम कर रहे है उस के जानकार से अच्छे समझ लें फिर ही काम करें | जो जातक नौकरी करते है उनके वेतन में वृद्धि हो सकती है | इस माह में राजनीति में आपका पद और रूतबा और बढ़ेगा |
मेष (aries) राशि अप्रैल (April) 2024 शिक्षा (Eduaction) : शिक्षा के लिहाज से यह माह ठीक रहने वाला है। छात्रों को क़ोई टोपिक समझ में नहीं आ रहा है तो, टेक्नोलॉजी का उपयोग करें | प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के सफलता हाथ लग सकती है |
मेष (aries) राशि अप्रैल (April)2024 पारिवारिक स्थिति (Family life) : परिवार में कोई मन मुटाव चल रहा है तो इस माह में वह दुर हो सकता है | अपना अकेलापन दूर करने के लिए परिवार और मित्रों के साथ अधिक समय बितायें। घर -परिवार में मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है | अपने मन की गुप्त जानकारीं किसी के साथ साझा न करें आपके लिए अच्छा रहेगा |
मेष (aries) राशि अप्रैल (April) 2024 विवाहित/ प्रेम जीवन (Marriage) स्थिति : शादीशुदा लोगों के लिए माह थोडा कमजोर रहने वाला है, किसी प्रकार का मतभेद आपस में हो सकता है | जो लोग अकेले है उन के जीवन में प्यार आने के योग इस माह में बन रहे है | जिन लोगों की शादी में रूकावट आ रही थी, वह इस माह ठीक हो सकती है, और उन की शादी हो सकती है |
मेष (aries) राशि अप्रैल (April) 2024 स्वास्थ्य (Health) स्थिति : इस माह में आपको संक्रमण वाले रोगों से आपको सावधान रहना होगा, जो की एक दुसरे से फैलते है। इस माह छोटी मोटी बीमारीया आप को परेशान कर सकती है, समय -समय पर अपनी जांच कराते रहे |
मेष (aries) राशि अप्रैल (April) 2024 यात्रा (Travel) स्थिति : वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं | जो जातक विदेश की यात्रा की सोच रहे है उनको जानें का मौका मिल सकता है |
उपाय ( Upay): हनुमान जी की पूजा अवश्य करें और हो सके तो मंगलवार का व्रत रखें आप के जीवन की छोटी मोटी समस्यां दुर हो सकती है |
अगर आप रोज का राशिफल और पंचांग देखना चाहते है तो खुशजीवन राशिफल ऐप डाउनलोड करे निचे दिये गये लिंक से
किस नाम वालों कि होती है मेष राशि देखने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे
#meshrashiapril2024 #meshaprilrashifal2024 #meshapril2024 #Ariesaprilhoroscope2024