Advertisements
मिथुन राशि अप्रैल 2025 राशिफल (Mithun rashi April 2025 rashifal)
मिथुन (Gemini) राशि अप्रैल (April) 2025 धन (Money)/ आर्थिक स्थिति : अप्रैल का महीना धन को लेकर उतार चढाव वाला रहेगा | किसी सरकारी स्कीम से धन लाभ हो सकता है | शेयर बाजार का काम करनें वालों का महीना ठीक रह सकता है | धन कमाने के कुछ नये स्त्रोत आपको बनाने होगें | धन को लेकर कोई भी निर्णय सोच समझकर लें | इस महीने खर्चे आपके सामान्य रह सकते है |
मिथुन (Gemini) राशि अप्रैल (April) 2025 व्यवसाय (Business), कैरियर (Career) : व्यापारीयों के लिये महीना अच्छा रहने वाला है | व्यापार में पहले से कोई परेशानी चल रही है तो इस महीने में कुछ हद तक कम हो सकती है | विदेशी कारोबारीयों को अच्छा लाभ मिलेगा | किसी से पैसे उधार लेकर नया कारोबार शुरू न करें | करियर के लिहाज से महीना सामान्य रहने वाला है | नौकरी बदलने का निर्णय सोच समझकर लें | इस महीने नौकरीपेशा लोगों के पास काम अधिक रह सकता है | जिन लोगों के पास नौकरी नहीं है उनकी नौकरी लगनें की संभावना है |
मिथुन (Gemini) राशि अप्रैल (April) 2025 शिक्षा (Eduaction) : छात्रों को पढाई पर ध्यान देने की जरूरत है | पढाई को लेकर कोई निर्णय लेना है तो ले सकते है | किसी नयी संस्थान में प्रवेश लेना चाहते है तो ले सकते है | प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वालों को थोडी मेहनत अधिक करने की जरूरत है |
मिथुन (Gemini) राशि अप्रैल (April) 2025 पारिवारिक स्थिति (Family life) : इस महीने परिवार में आपकी जिम्मेदारीयां और बढ सकती है | समाज में कोई आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकता है | कोई वस्तु खरीदे समय ध्यान से खरीदे नहीं तो आपके साथ धोखा हो सकता है | भाई बहन के साथ कुछ मतभेद हो सकते है | संतान को लेकर महीना अच्छा रहने वाला है | माता पिता की सेहत का ध्यान रखें | परिवार में किसी प्रकार की कोई समस्या चल रही है तो हनुमान चालीसा का पाठ करें हनुमान मंदिर जा कर |
मिथुन (Gemini) राशि अप्रैल (April) 2025 विवाहित/ प्रेम जीवन (Marriage) स्थिति : शादीशुदा जातकों के लिये यह महीना उतार चढाव वाला रहेगा | मध्य माह के बाद का समय शादीशुदा जातकों के लिये थोडा सही रहेगा | जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें | प्रेमीयों के लिये 15 अप्रैल तक का समय थोडा कमजोर है पर उसके बाद का समय बहुत ही अच्छा है | किसी से प्यार करते है तो बताने की जल्दबाजी न करें | कुछ लोगों की नई लव स्टोरी शुरू हो सकती है |
मिथुन (Gemini) राशि अप्रैल (April) 2025 स्वास्थ्य (Health) स्थिति : स्वास्थ्य पर आपको इस महीने ध्यान देने की आवश्यकता है | सेहत को लेकर छोटी-छोटी समस्याओं को नजरअंदाज न करें | काम का अधिक तनाव न लें नहीं तो मानसिक परेशानी हो सकती है | बी. पी. वाले जातकों को इस महीने अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत है | त्वचा का ध्यान रखें नहीं तो किसी प्रकार का इन्फेंक्शन हो सकता है |
मिथुन (Gemini) राशि अप्रैल (April) 2025 यात्रा (Travel) स्थिति : किसी के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है | कुछ लोगों के विदेश की यात्रा के योग बन सकते हैं |नशा करके वाहन न चलायें नहीं तो दुर्घटना हो सकती है |
अधिक जानकारी के लिए निचे दिया गया विडियो देखे
किस नाम वालों कि होती है मिथुन राशि देखने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे
#mithunaprilrashi2025 #mithunaprilrashifal2025 #mithunapril2025rashifal #Geminiaprilhoroscope2025
महत्वपूर्ण सुझाव : यह सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. khushjivan.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है | किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें |