कुंभ राशि अप्रैल 2024 राशिफल (Kumbh rashi April 2024 rashifal)

यह माह आपके लिए हर क्षेत्र में आपके लिए फलदायक रहेगा | धन लाभ के अच्छे योग बन रहे है | कम मेहनत में आपको अधिक धन लाभ मिल सकता है | व्यापार में इस माह अच्छी तरक्की देखने को मिलेगी | बिजनेस अगर साझेदारी में है तो इस माह सावधान रहें | सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह माह बहुत ही अच्छा रहने वाला है |  घर से सम्बन्धित नया समान खरीद सकते है | जीवन साथी के साथ थोडी बहुत अनबन हो सकती है | स्वास्थ्य आपका इस माह में ठीक ठाक ही रहने वाला है | स्वास्थ्य आपका इस माह में ठीक ठाक ही रहने वाला है |

Posted on 18-February-2024

Advertisements

कुंभ राशि अप्रैल 2024 राशिफल (Kumbh rashi April 2024 rashifal)

कुंभ (Aquarius) राशि अप्रैल (April) 2024 धन (Money) / आर्थिक स्थिति : इस माह धन लाभ के अच्छे योग बन रहे है | कम मेहनत में आपको अधिक धन लाभ मिल सकता है | किसी को धन उधार दे रखा है तो वह इस माह में मिल सकता है | 

कुंभ (Aquarius) राशि अप्रैल (April) 2024 व्यवसाय (Business), कैरियर (Career) : व्यापार में इस माह अच्छी तरक्की देखने को मिलेगी | कोई भी नया काम करेगें तो उस में सफलता मिल सकती है | कारोबारीयों को किसी सरकारी योजना का लाभ भी मिल सकता है | बिजनेस अगर साझेदारी में है तो इस माह सावधान रहें | अपने करियर को और अच्छा बनानें के लिए आपको और अधिक मेहनत इस माह में करनी होगी | नौकरी में समझदारी से काम लें, जल्द बाजी में कोई निर्णय न लें | 

कुंभ (Aquarius) राशि अप्रैल (April) 2024 शिक्षा (Eduaction): छात्रों को इस माह में अधिक मेहनत करनी पडेगी तभी सफलता मिलेगी | सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह माह बहुत ही अच्छा रहने वाला है | 

कुंभ (Aquarius) राशि अप्रैल (April) 2024 पारिवारिक स्थिति (Family life) : इस माह बच्चों की सेहत अच्छी रहेगी | घर से सम्बन्धित नया समान खरीद सकते है | घर के अन्दर इस माह कुछ तनाव देखने को मिल सकता है | ससुराल पक्ष से कुछ अनबन हो सकती है, ध्यान रखें |  अपने बच्चों की संगती का अच्छे से ध्यान रखें | 

कुंभ (Aquarius) राशि अप्रैल (April) 2024 विवाह (Marriage) स्थिति : जीवन साथी के साथ थोडी बहुत अनबन हो सकती है, छोटी मोटी बातों पर गुस्सा करने से बचें | कुछ लोगों की दोस्ती प्यार में बदल सकती है | प्रेमी एक दूसरे के प्रति समर्पित रहेंगे इस माह में | प्रेम जीवन में कोई भी समस्या चल रही है तो वह माह समाप्त हो जायेगी | 

कुंभ (Aquarius) राशि अप्रैल (April) 2024 स्वास्थ्य (Health) स्थिति : स्वास्थ्य आपका इस माह में ठीक ठाक ही रहने वाला है | जिन लोगों का वजन अधिक बढ रहा है, वह अपने खान पान का ध्यान रखें क्योंकि वजन बढना आपके लिए सही नहीं है | आपको नियमित योग और व्यायाम करने की सलाह दी जाती है, इस से आपकी सेहत पर अच्छा प्रभाव पडेगा | 

कुंभ (Aquarius) राशि अप्रैल (April) 2024 यात्रा (Travel) स्थिति : वाहन चलाते समय सावधानी रखें | लम्बी दूरी यात्रा पर जा रहें है तो शुभ समय में शुरू करें |

अधिक जानकारी के लिए निचे दिया गया विडियो देखे 

अगर आप रोज का राशिफल और पंचांग देखना चाहते है तो खुशजीवन राशिफल ऐप डाउनलोड करे निचे दिये गये लिंक से  

download app

किस नाम वालों कि होती है कुंभ राशि देखने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे

check kumbh by name

#kumbhrashiapril2024, #kumbhaprilrashifal2024 #kumbhapril2024rashifal #aquariusaprilhoroscope2024

महत्वपूर्ण सुझाव : यह सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. khushjivan.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है | किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें |